Holistic empowe ethica imperatve through client focuseds customer service disnctve incubate best of breed solutons
download Pdfबहुत बहुत धन्यवाद rotary club of patliputra Next Gen का जिनके सहयोग से आज NAV ASTITWA FOUNDATION के द्वारा sanitary napkins vending machine D.A.V B.S.E.B PATNA के जूनियर विंग में लगाया गया जिसके लिए Umang Ritolia का बहुत धन्यवाद जिन्होंने अपने प्रयास से इस स्कूल को ये सुविधा उपलब्ध करवाई है।मैं धन्यवाद करना चाहती हूं रोटरी क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर bindu mam का जो अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाल कर कार्यक्रम में आईं और बच्चों को माहवारी स्वच्छता के बारे में और रोटरी क्लब के बारे में जानकारी दिया।स्कूल की शिक्षिका Jayanti Singh mam का जिनके अथक प्रयास से बच्चीयों को ये सुविधा उपलब्ध हो पाई।मेरी मित्र Madhulika Jha का जो कार्यक्रम को सुचारू रूप से कराने में हमारी मदद के लिए हमारे साथ रहीं।#स्वच्छ बेटियाँ स्वच्छ समाज#के तहत हमारा सपना है कि पीरियड्स या माहवारी बेटियों के जीवन का अभिशाप न बने ,उन्हें सही जानकारी मिल सके और वो खुल कर जी सकें।