Holistic empowe ethica imperatve through client focuseds customer service disnctve incubate best of breed solutons
download Pdfपटना के Ayub urdu girls college में आज 30.4.22 को #Lions club of Takshshila की ओर से #navastitwafoundation के सहयोग से #sanitaryvendingmachine lagwayi gayi जिससे स्कूल की बच्चियों और शिक्षिकाओं को आकस्मिक माहवारी में काफी मदद मिल जाएगी।हमारा प्रयास निरंतर जारी है।अगर हमारे प्रयास से किसी एक व्यक्ति/संस्था को भी प्रेरणा मिलती है और वो आगे आकर बेटियों के लिए इस पहल में मदद करते हैं तो सच मानिए एक बड़ी क्रांति लाने में हम सफल हो जाएंगे।हमारी पहल #स्वच्छबेटियांस्वच्छसमाज 2012 में शुरू की गई और उस समय पुरुष को छोड़िये महिलाओं की भी खुलकर बात नहीं कर पाने की चुनौती को देखा है हमने।आज महिलाओं/पुरुषों/संस्थाओं को आगे आकर इस पहल का हिस्सा बनते देख अच्छा लगता है।बस प्रयास बदलाव लाने का हो प्रतिद्वंद्वी बनने का नहीं।
दिल से आभार Preeti Priya जी का
Prince kumar ji
Sangeeta Nanda ji का जिनके सहयोग से उनके क्लब ने बेटियों के लिए ये पहल की।