rajibraj

Distribution of Sewing Learning Certificate at our Training center

गौरव राय जी और Pallavi Sinha की अनुपस्थिति में आज 17 बच्चियों को सिलाई का तीन महीने का प्रशिक्षण प्रशिक्षक sangita kumari और रिज़वान जी के द्वारा दिया गया जिसमें से परीक्षा में सिर्फ 8 बच्चियों ने सफलता पाई जिनको आज मेरे द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया।तीन बच्चियां किसी कारणवश नहीं आ सकीं तो उनका सर्टिफिकेट प्रशिक्षक को दे दिया गया।अब नए बैच को शुरू करने की तैयारी है। #गौरव राय जी का विशेष आभार जिनके हौसले से हम बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की इस जिम्मेदारी को पूरी कर पा रहे हैं।जल्द ही हमारे दूसरे केंद्र पर भी परीक्षा आयोजित की जाएगी और सफल होने वाली बच्चियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।हमारा लक्ष्य उन्हें सही तरीके से सिलाई सिखाना है ताकि ये उन्हें रोजगार दिलाने में मदद कर सके ।