Holistic empowe ethica imperatve through client focuseds customer service disnctve incubate best of breed solutons
download Pdfछोटे छोटे कदमों से चलते हुए अब स्वच्छ बेटियाँ स्वच्छ समाज का हमारा सपना पूरा होता हुआ दिखने लगा है।आईये मिलवाती हूँ आपको notredam school की ऐसी बच्चीयों से जिन्हें अपने माँ पापा और अपनी शिक्षिकाओं से इतने अच्छे संस्कार मिले हैं कि वहाँ की 40 बच्चीयों ने 40 ऐसी बच्चीयों को अपनी पॉकेट मनी बचाकर उन्हें नव अस्तित्व फाउंडेशन का MHM KIT आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर और राखी के उपलक्ष्य पर दे रही हैं।आप भी अपनी बेटी जिस पीरियड्स आने लगे हैं उसे ये सिख दें कि वो तो सक्षम है सैनिटरी पैड खरीदने में लेकिन उन बच्चीयों को कम से कम एक MHM किट जरूर गिफ्ट करे जो पैड खरीद नहीं सकतीं।एक किट एक साल तक उन्हें माहवारी की परेशानियों से सुरक्षित रखेगा।हम नव अस्तित्व फाउंडेशन की ओर से Abha Chaudhary mam का बहुत धन्यवाद करते हैं जिनके प्रयासों से #स्वच्छ #बेटियाँ#स्वच्छ #समाज का सपना आकार लेने लगा है।