50 बच्चियों को sanitary pad और पैंटी दिया गया ताकि इन बच्चियों को #माहवारी#शर्म#झिझक #इन सबसे आज़ादी मिल जाय और इस कार्यक्रम के लिए सबसे ज़्यादा धन्यवाद rotary club of chanakya के president Ashish Banka जी का,secretary sandeep chaudhary जी का जिन्होंने बेटियों की इस संवेदनशील विषय को आसान बनाने में हमारी मदद की।हर महीने अंतर्ज्योति विद्यालय कुम्हरार की बच्चियों को sanitary pad और panti उनकी जरूरत के हिसाब से उपलब्ध कराई जाएगी।club के सभी सदस्यों का आभार।