आज# नव #अस्तित्व #फाउंडेशन के लिए बहुत ही गर्वान्वित होने का दिन है क्योंकि 2012 से हमने लगातार माहवारी के ऊपर पूरे बिहार में न सिर्फ जागरूकता फैलाई है बल्कि सही और तथ्यात्मक जानकारी समाज के हर तबके की महिलाओं और बच्चीयों तक #सैनिटरी पैड की उपलब्धता #सैनिटरी पैड बैंक और# सैनिटरी वेंडिंग मशीन के माध्यम से लगातार कराया जा रहा है। हमारे कार्यक्रम#स्वच्छ बेटियाँ#स्वच्छ समाज के तहत आज# पटना हाई कोर्ट में 8 सैनिटरी वेंडिंग मशीन लगाई गई।पटना हाई कोर्ट के 8 विंग में ये 8 मशीन आज लगाई गई है।कल इसका फाइनल डेमो महिला अधिवक्ताओं के बीच किया जाएगा।कल से सारी मशीन काम करने लगेगी।पटना हाई कोर्ट का बहुत आभार जिन्होंने महिलाओं की dignity का इतना ध्यान रखा और ये कदम उनके लिए उठाया गया है और बड़ी बात ये है कि नव अस्तित्व फाउंडेशन इस initiative का हिस्सा बना।महिलाओं के लिए हमारा संकल्प कि मिलता रहे आपका साथ और हम करेंगे #स्वच्छ #बेटियाँ# स्वच्छ# समाज।