दिनांक 12-02-2022 को नव अस्तित्व फाउंडेशन के द्वारा बिहार शरीफ के पावा गांव में चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर सिलाई प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया। विगत 1 वर्ष से पावा गांव में हमारा यह सिलाई केंद्र चलाया जा रहा था जिसका संचालन संगीता देवी जी कर रही थी। यहां बहुत सी महिलाओं और बच्चियों ने पिछले कुछ महीनों तक सिलाई का प्रशिक्षण लिया और अभी भी ले रही है। उनमें से कुछ महिलाओं एवम बच्चियों का परीक्षा लेकर उनमें से कुछ निपुण महिलाओं एवं लड़कियों को हमारे नव अस्तित्व फाउंडेशन के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया।