6अगस्त को हम पहुँचे है #बाँकीपुर गर्ल्स स्कूल में अपने सफ़र स्वच्छ बेटियाँ स्वच्छ समाज 2019 पर।फिर चर्चा हुई माहवारी पर और सबसे अधिक खुशी इस बात की हुई कि 27 जनवरी को लिए गए सेशन से अगस्त के सेशन के बीच बच्चीयों की जानकारी,आदतें, शर्म ,झिझक सब कुछ बदल गया है।नव अस्तित्व फॉउंडेशन अपने इस प्रयास में सफलता प्राप्त कर रहा है।अगर हमारी कोशिशें समाज में थोड़ा सा बदलाव भी ला सकीं तो हमारा सपना सच हो जाएगा#स्वच्छ होंगी बेटियाँ तो स्वच्छ होगा समाज